गुजरात, अहमदाबाद 17 दिसंबर 2024: सोनी लिव की बेहद पसंद की गई सीरीज ‘क्यूबिकल्स’ अपने चौथे सीजन के साथ लौट रही है। इसमें एक नया और रोमांचक अध्याय खुलेगा, जो वास्तव में हालात को बदल देगा! इस सीजन में विलय और अधिग्रहण की एक विचित्र एवं पेचीदा दुनिया बड़े करीब से दिखाई जाएगी। इससे कहानी में नई एनर्जी और दिलचस्पट्विस्ट्स आएंगे।
आने वाले सीजन के प्रतिभाशाली कलाकारों में शामिल होने जा रही हैं ज़ाइनमैरी खान। वह ध्वनि मेहरा की नई भूमिका निभायेंगी और ऑफिस के माहौल में अपनी चमक बिखेरेंगी। ध्वनि की उम्र 30 के आस-पास है और वह एक सफल प्रोफेशनल है, जिसे अपने अटूट समर्पण तथा हाई स्टैण्डर्ड के लिये जाना जाता है। वह स्वाभाविक रूप से एक लीडर है, जो न सिर्फ अपने सहकर्मियों को प्रेरित करती है, बल्कि आज के युवा प्रोफेशनल के सामने आने वालीं चुनौतियों से भी गुजरती है।
अपनी भूमिका के बारे में ज़ाइनमैरी खान ने कहा, ‘‘यह एक परिवार में आने के जैसा है। किरदार बड़े असली हैं और कहानी में मौजूदा समय के वर्कप्लेस का वास्तविक भाव संजोया गया है। इस यात्रा में कुछ नया लेकर आने के लिये मैं रोमांचित हूँ। हर एपिसोड में हमारे कॅरियर की चुनौतियों के साथ-साथ काम करते वक्त हमारे बीच बन जाने वाले रिश्ते भी दिखाये गये हैं। यह सीजन दर्शकों को बेहतरीन लगने वाला है।’’
सीजन 4 में अभिषेक चौहान (पीयूष प्रजापति), आयुषीगुप्ता (सुनैना चौहान), निकेतन शर्मा (नवीन शेट्टी), केतकी कुलकर्णी (नेहा केलकर) और निमित कपूर (विक्रम मल्होत्रा) की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। ‘क्यूबिकल्स 4’ का निर्देशन चैतन्यकुम्भाकोनुम ने और निर्माण द वायरल फीवर ने किया है। यह सीजन नेतृत्व और कॅरियर से जुड़ीं आकांक्षाओं की पेचीदगी तथा कॉर्पोरेट जिन्दगी की खुशनुमा जद्दोजहद दिखाता है।
‘क्यूबिकल्स 4’ देखना न भूलें, जल्दी ही सिर्फ सोनी लिव पर!