Homeगुजरातट्राइडेन्ट ने सस्टेनेबिलिटी और आधुनिकीकरण पर रु 1000 करोड़ की कैपेक्स योजना...

ट्राइडेन्ट ने सस्टेनेबिलिटी और आधुनिकीकरण पर रु 1000 करोड़ की कैपेक्स योजना के साथ 2027 तक अपने भारतीय कारोबार में 3 गुना विकास का लक्ष्य रखाः भारत टेक्स 2025 में किया अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं का अनावरण

  • ट्राइडेन्ट के डोमेस्टिक होम फर्नीशिंग ब्राण्ड मायट्राइडेन्ट ने लक्ज़होम के लॉन्च के साथ लक्ज़री होम फर्नीशिंग मार्केट में किया प्रवेश
  • मायट्राइडेन्ट ने पूर्वी और दक्षिणी भारत में विकास का लक्ष्य रखा, 2025 तक 500 नए प्रीमियम रीटेल पॉइन्ट्स खोलने की योजना

अखिल भारत, 15 फरवरी 2025: विश्वस्तरीय सदन एवं होम टेक्सटाईल्स इंडस्ट्री में जाने-माने नाम ट्राइडेन्ट ग्रुप ने आज भारत टेक्स 2025 में अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की, कंपनी ने 2027 तक अपने भारतीय कारोबार में तीन गुना विकास का लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य के मद्देनजज़र कपंनी ने होम टेक्सटाईल्स, यार्न एवं एनर्जी बिज़नेस में स्थायित्व, आधुनिकीकरण और सम्पत्ति संवर्धन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए रु 1000 करोड़ की कैपेक्स योजना बनाई है।

कंपनी के डोमेस्टिक होम टेक्सटाईल ब्राण्ड मायट्राइडेन्ट ने लक्ज़होम के लॉन्च के साथ लक्ज़री सेगमेन्ट में प्रवेश किया है। यह एक्सक्लुज़िव लाईन खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए लाई गई है जो होम टेक्सटाईल्स में बेहतरीन कारीगरी और बेजोड़ गुणवत्ता को पसंद करते हैं। इस कलेक्शन में प्रीमियम बैडिंग एवं बेहतरीन टॉवल्स का क्यूरेटेड सलेक्शन है। ये टॉवल (तौलिए) बेहद मुलायम और टिकाऊ हैं और आसानी से पानी सोख लेते हैं)। रु 4000 से रु 40000 की रेंज में उपलब्ध लक्ज़होम के प्रोडक्ट्स किसी भी घर की भव्यता में चार-चांद लगा देते हैं। यह लॉन्च भारत के तेज़ी से विकसित होते लक्ज़री होम फर्नीशिंग मार्केट में मायट्राइडेन्ट को मजबूती से स्थापित करेगा।

पद्मश्री डॉ राजिन्दर गुप्ता, चेयरमैन, ट्राइडेन्ट ग्रुप ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ट्राइडेन्ट में हम इनोवेशन एवं सस्टेनेबिलिटी के साथ टेक्टाईल उद्योग के भविय को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आधुनिकीकरण, मूल्य सृजन एवं विश्वस्तरीय विस्तार के साथ विकास की दिशा में अग्रसर हैं। भारत टेक्स 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन है, जो टेक्सटाईल के पावरहाउस के रूप में भारत की अपार क्षमता को दर्शाता है और ट्राइडेन्ट के लिए गर्व की बात है कि इसे इस यात्रा में योगदान देने का अवसर मिला है। आधुनिक टेक्नोलॉजी, स्थायी प्रथाओं और मार्केट-उन्मुख समाधानों में निवेश कर हम न सिर्फ अपनी लीडरशिप स्थिति को मजबूत बना रहे हैं बल्कि होम टेक्सटाईल उद्योग में उत्कृष्टता के नए मानक भी स्थापित कर रहे हैं।’’

नेहा गुप्ता बेक्टर, चेयरपर्सन, मायट्राइडेन्ट ने ब्राण्ड के विस्तार एवं लक्ज़री मार्केट में प्रवेश पर बात करते हुए कहा, ‘‘लक्ज़होम मायट्राइडेन्ट के लिए एक बदलावकारी कदम है, इसके साथ हमने लक्ज़री होम फर्नीशिंग सेगमेन्ट में अपनी स्थिति को मजबूत बना लिया है। कारीगरी एवं निर्माण में उत्कृष्टता का उपयोग कर हम भारततीय उपभोक्ताओं के लिए विश्वस्तरीय लक्ज़री लेकर आए हैं। हम विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के साथ घरों में भव्यता को नई परिभाषा देना चाहते हैं, ऐसे उत्पाद जो आधुनिक भारतीय घरों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। भारत टेक्स में इस कलेक्शन को पेश करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’’

मायट्राइडेन्ट की विकास योजनाओं पर बात करते हुए मायट्राइडेन्ट के सीईओ रजनीश भाटिया ने कहा, ‘‘हम अपने रीटेल टच पॉइन्ट्स को मौजूदा 7000 से बढ़ाकर 10000 कर रहे हैं। यह विस्तार भारत के अग्रणी होम फर्नीशिंग ब्राण्ड के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत बनाएगा, साथ ही डोमेस्टिक मार्केट में हमारा फुटप्रिन्ट भी बढ़ाएगा। इस विकास को गति प्रदान करने के लिए हम होरेका में मुख्य अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और इन सेक्टरों में अपना मार्केट शेयर बढ़ाएंगे। इसके अलावा हम कॉर्पोरेट गिफ्टिंग पर भी ध्यान देंगे, क्योंकि इस सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। हम उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान देते हैं और इसी के मद्देनज़र हमने सभी मुख्य ई-कॉमर्स एवं क्विक कॉमर्स पोर्टल्स के साथ साझेदारी की है।’’

भारत टेक्स 2025 में मायट्राइडेन्ट के स्प्रिंग समर’25 कलेक्शन का भी अनावरण हुआ, जो भारत की समृद्ध टेक्सटाईल धरोहर से प्रेरित है। चार युगों- पुरातन युग, वीर युग, पूर्व आधुनिक युग और उन्नति युग से प्रेरित यह कलेक्शन पारम्परिक कारीगरी एवं आधुनिकी तकनीकों का संयोजन है और टेक्सटाईल के भविष्य के लिए भावी दृष्टिकोण पेश करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read