Homeइलेक्ट्रानिक्ससैमसंग ने पेश की स्मार्टथिंग्स-आधारित 'कस्टमाइज्ड कूलिंग' तकनीक: इंटेलिजेंट ऑटोमेशन, ऊर्जा की...

सैमसंग ने पेश की स्मार्टथिंग्स-आधारित ‘कस्टमाइज्ड कूलिंग’ तकनीक: इंटेलिजेंट ऑटोमेशन, ऊर्जा की बचत और बेहतर नींद का अनुभव

  • सैमसंग स्मार्टथिंग्स स्मार्ट एयर कंडीशनर और स्मार्ट पंखों को सिंक्रनाइज़ करने के लिए एक एंडवांस एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है, जिससे बेहतर तापमान नियंत्रण और ऊर्जा बचत के साथ घर में आरामदायक वातावरण बनता है।

गुरुग्राम, 01 मार्च 2025:गर्मियों की नींद हराम करने वाली रातों से छुटकारा पाने का समय अब आ गया है। भारत की अग्रणी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनीसैमसंगने अपने नवीनतम इनोवेशन ‘कस्टमाइज्ड कूलिंग’ के साथ घरेलू कूलिंग को एक नई परिभाषा दी है। स्मार्टथिंग्स पर आधारित यह अनूठा फीचर सैमसंग के स्मार्ट एयर कंडीशनर को WWST (वर्क्स विद स्मार्टथिंग्स) सर्टिफाइड फैन और स्विच से सिंक्रनाइज़ करता है, जिससे बिना किसी मैन्युअल सेटिंग के आरामदायक माहौल मिलता हैा और बिजली की बचत होती है।

स्लीप साइंस और कूलिंग की ज़रूरत

आईईए की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बिजली की मांग हर साल 6-7% की दर से बढ़ रही है और इसका एक बड़ा कारण गर्मी के महीनों में एसी का बढ़ता इस्तेमाल है। इसके बावजूद ज़्यादातर घरों में एसी के साथ-साथ पंखों का भी इस्तेमाल जारी है।

सैमसंग के उपभोक्ता अनुभव अध्ययन से पता चला है कि भारतीय घरों में औसतन तीन पंखे होते हैं और करीब 50% उपभोक्ता एसी और पंखे दोनों का एक साथ इस्तेमाल करते हैं। रात भर लोग सेटिंग बदलते रहते हैं — कभी ठंड लगने पर एसी बंद करते हैं, तो कभी गर्मी लगने पर फिर से चालू करते हैं। यह न सिर्फ नींद में खलल डालता है, बल्कि ऊर्जा की खपत भी बढ़ाता है।

इसी समस्या को देखते हुए सैमसंग ने 2025 बेस्पोक एआई एसी रेंजमें स्मार्टथिंग्स आधारित ‘कस्टमाइज्ड कूलिंग’सुविधा पेश की है, जो रात हो या दिन, तापमान को अपने आप नियंत्रित करके लगातार आरामदायक माहौल बनाए रखती है।

सैमसंग इंडिया के डिजिटल अप्लायंसेज़ डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट श्री गुफरान आलमने कहा,“हम मानते हैं कि असली आराम सिर्फ ठंडक में नहीं, बल्कि उस स्मार्ट अनुभव में है जो उपभोक्ता की ज़रूरतों के अनुसार ढल सके। भारतीय उपभोक्ता अक्सर एसी और पंखों का संयोजन इस्तेमाल करते हैं, खासकर रात में। कस्टमाइज्ड कूलिंग के ज़रिये हम बार-बार सेटिंग बदलने की झंझट खत्म कर रहे हैं, जिससे ऊर्जा की बचत और बेहतर नींद दोनों सुनिश्चित होती हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह सुविधा केवल रात के आराम तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे दिन में भी बिना समझौते के कूलिंग और ऊर्जा दक्षता बनाए रखती है।

स्मार्ट और टिकाऊ समाधान

‘कस्टमाइज्ड कूलिंग’ न सिर्फ मैन्युअल एडजस्टमेंट की ज़रूरत को खत्म करता है, बल्कि कमरे में संतुलित और लगातार तापमान बनाए रखता है। यह आसपास के माहौल के अनुसार पंखे और एसी की सेटिंग्स को खुद ही समायोजित कर लेता है, जिससे बिजली की खपत कम होती है और नींद में बाधा नहीं आती।

यह फीचरस्‍मार्टथिंग्‍स एनर्जी सर्विस (SmartThings Energy Service)के तहत उपलब्ध है और डब्‍लूडब्‍लूएसटी (WWST)सर्टिफाइड स्मार्ट फैन व स्मार्ट स्विच के साथ पूरी तरह संगत है, जिससे इसे मौजूदा स्मार्ट होम सिस्टम में आसानी से जोड़ा जा सकता है।

स्मार्टथिंग्स के साथ अब घर की कूलिंग और स्मार्ट

सैमसंग की यह नई सुविधा उपभोक्ताओं के कूलिंग अनुभव को पूरी तरह बदलने जा रही है। अब एसी और पंखे की सेटिंग्स को लेकर दिन-रात की रस्साकशी खत्म, क्योंकि जब तकनीक आपके लिए काम करती है, तो आराम अपने आप मिल जाता है।

स्मार्टथिंग्स के बारे में:

स्मार्टथिंग्सस्मार्ट होम सॉल्यूशन्स का अग्रणी प्रदाता है, जो आपके जीवन को और आसान, आरामदायक और टिकाऊ बनाने के लिए समर्पित है। इसके नवोन्मेषी उत्पाद और सेवाएं आपको ऊर्जा उपयोग को नियंत्रित करने, अपने घर को बेहतर ढंग से मैनेज करने और एक कनेक्टेड जीवनशैली जीने की ताकत देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read