Homeऑटोमोबाइललेक्सस इंडिया ने एलएम 350एच की बुकिंग्स फिर से शुरू की

लेक्सस इंडिया ने एलएम 350एच की बुकिंग्स फिर से शुरू की

बैंगलोर 07 मई 2025: लेक्सस इंडिया ने आज लेक्सस एलएम350एच की बुकिंग फिर से शुरू करने की घोणा की है। अपनी शुरूआत के बाद से लेक्सस एलएम350एच ने बहु-आयामी दृष्टिकोण के साथ देश भर के लक्ज़री कार प्रशंसकों को खूब लुभाया है। सोच-समझ कर तैयार किए गए इस मास्टरपीस ने अल्ट्रा-लक्ज़री मोबिलिटी सेगमेन्ट को नया आयाम दिया है।

लेक्सस के इस फ्लैगशिप मॉडल एलएम350एच को भारतीय बाज़ार में खूब पसंद किया गया है, जो अल्ट्रा-लक्ज़री वाहनों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। यह कार अपने सेगमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए मेहमानों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। यात्री को शांत एवं प्रोडक्टिव वातावरण प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई यह कार आधुनिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ राईड को स्मूद और शोर से रहित बनाती है, सटीक हैण्डलिंग के साथ पिछली सीट भी शानदार आराम को सुनिश्चित करती है, ताकि राइडर की यात्रा पूरी तरह से आरामदायक रहे। इसके फोर-सीटर और सैवन-सीटर दोनों कॉन्फीगरेशन राइड के दौरान अधिकतम आराम का अनुभव प्रदान करते हैं।

इस घोषणा पर बात करते हुए हिकारू इकेउची, प्रेज़ीडेन्ट, लेक्सस इंडिया ने कहा, ‘‘हम अपने मेहमानों के प्रति आभारी हैं जिन्होंने धैर्य रखते हुए लेक्सस एलएम350एच के लिए पूरा समर्थन एवं उत्साह दर्शाया है। लेक्सस इंडिया में हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने और उन्हें पारम्परिक अनुभव के दायरे से बढ़कर उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एलएम350एच की बुकिंग फिर से शुरू होना न सिर्फ इसकी बढ़ती मांग को पूरा करेगा, बल्कि यह कदम बेजोड़ लक्ज़री, इनोवेशन और उत्कृष्टता प्रदान करने के हमारे वादे की भी पुष्टि करता है। हम अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं ताकि वे शानदार एलएम350एच की अनूठी भव्यता का अनुभव पा सकें।’

जापानी दृष्टिकोण ओमोतेनाशी से प्रेरित लेक्सस अपने हर कदम पर मेहमानों की देखभाल और उन्हें सम्मान देने के लिए तत्पर है। इसी दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हुए मेहमानों को मन की शांति और लक्ज़री का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए लेक्सस इंडिया, लेक्सस के सभी नए मॉडलों पर 8 साल/ 160,000 किलोमीटर की व्हीकल वारंटी* लेकर आई है। इस पहल ने सेगमेन्ट में सबसे पहले भारतीय लक्ज़री कार उद्योग में नए मानक स्थापित करते हुए मेहमानों को फाइनैंशियल रूप से लाभान्वित किया है, जो बेजोड़ गुणवत्ता एवं सर्विस प्रदान करने की लेक्सस इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा, लेक्सस इंडिया हाल ही में लेक्सस केयर सर्विस पैकेज भी लेकर आई थी, जिसमें कम्फर्ट, रिलैक्स और प्रीमियर विकल्प शामिल हैं जो 3 साल/ 60,000 किलोमीटर या 5 साल/ 100,000 किलोमीटर और 8 साल/ 160,000 किलोमीटर में उपलब्ध हैं। यह सर्विस पैकेज कई तरह की पेशकश के साथ आसान मेंटेनेन्स सर्विस प्रदान करता है जिससे मेहमान नियमित मेंटेनेन्स और जनरल रिपेयर पर बचत भी कर सकते हैं।

एलएम350एच के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें www.lexusindia.co.in

*नियम और शर्तें लागू। नए वाहन के साथ विस्तृत जानकारी के लिए लेक्सस लीडर से संपर्क करें या वारंटी मैनुअल देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read