- मैजेंटा मोबिलिटी के बेड़े में अब 350 ऐस ईवी; 20 और यूनिट्स की डिलीवरी की गई
- मैजेंटा मोबिलिटी के ऐस ईवी अब 10 शहरों में चल रहे हैं, जिन्होंने अब तक लगभग 50 लाख किलोमीटर की दूरी तय की है
मुंबई 19 मई 2025: भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज मैजेंटा मोबिलिटी को 20 नई टाटा ऐस ईवी की डिलीवरी की, जिससे कंपनी के बेड़े में कुल 350 ईवी हो गए हैं। यह डिलीवरी 2023 में टाटा मोटर्स और मैजेंटा मोबिलिटी के बीच 500 ऐस ईवी तैनात करने के लिए हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का हिस्सा है। टाटा ऐस ईवी को मैजेंटा मोबिलिटी द्वारा देश के 10 शहरों में संचालित किया जा रहा है और इन गाड़ियों ने अब तक करीब 50 लाख किलोमीटर की दूरी तय की है, जिससे लगभग 2,500 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की बचत हुई है। भारत की सबसे उन्नत शून्य-उत्सर्जन वाणिज्यिक वाहन अब ई-कॉमर्स, पार्सल व कूरियर, एफएमसीजी, एफएमसीडी और डेयरी जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से उपयोग में लाई जा रही हैं।
इस अवसर पर मैजेंटा मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ मैक्सन लुईस ने कहा, “टाटा ऐस ईवी ने हमेशा शानदार प्रदर्शन, अधिकतम उपयोग समय, मजबूत रेंज और ड्राइवर-फ्रेंडली अनुभव दिया है। हमारे पास फिलहाल 350 ईवी हैं और अगले कुछ समय में 150 और जोड़ी जाएंगी। इससे हम पूरे भारत में अपने ग्रीन लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को और मजबूत कर रहे हैं। टाटा मोटर्स की भरोसेमंद सेवा प्रणाली और परखी हुई तकनीक उन्हें 16 शहरों में हमारे सफर के विस्तार और डीकार्बनाइजेशन अभियान का अहम साझेदार बनाती है।”
टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड – एससीवीपीयू पिनाकी हल्दर ने कहा, “हमें गर्व है कि हम भारत में ई-कार्गो मोबिलिटी को व्यावहारिक, नवाचारी और टिकाऊ समाधानों के ज़रिए बदल रहे हैं। मैजेंटा मोबिलिटी द्वारा टाटा ऐस ईवी में दोहराया गया विश्वास इस वाहन की क्षमता, विश्वसनीयता और हमारी साझेदारी की मजबूती को दर्शाता है। हम केवल इलेक्ट्रिक वाहन नहीं दे रहे, बल्कि शहरी भारत में स्वच्छ और स्मार्ट लॉजिस्टिक्स का आधार भी बना रहे हैं। हर नई ऐस ईवी डिलीवरी, देश में शून्य-उत्सर्जन परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।”
टाटा ऐस ईवी को मजबूत प्लेटफॉर्म और टिकाऊ पुर्जों के साथ तैयार किया गया है, जो 161 किमी की प्रमाणित रेंज और 1000 किलोग्राम तक वजन ले जाने की क्षमता प्रदान करता है। यह छोटा इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन टाटा मोटर्स के कनेक्टेड ‘फ्लीट एज’ प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जो वाहन और ड्राइवर के प्रदर्शन की रीयल-टाइम जानकारी देता है।
रीजनरेटिव ब्रेकिंग और एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम इसकी निर्बाध और बेहतर कार्यक्षमता सुनिश्चित करते हैं। देशभर में 200 से अधिक विशेष ईवी सर्विस सेंटर्स के नेटवर्क का समर्थन इसे बेड़े के मालिकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाता है।
भारत में अब तक 8,000 से ज्यादा टाटा ऐस ईवी बेचे जा चुके हैं, और इन गाड़ियों ने 6 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर ली है। इस तरह टाटा ऐस ईवी भारत के ई-मोबिलिटी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।