गुजरात, अहमदाबाद 27 दिसंबर 2024: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने कल यानी 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनकी मौत की पुष्टि होते ही केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक (26 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025) की घोषणा की है. ऐसे में देशभर के स्टूडेंट्स कंफ्यूजन में हैं कि आज स्कूल बंद है या नहीं.
कल रात तबीयत बिगड़ने पर डॉ. मनमोहन सिंह को AIIMS के इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर एम्स से उनके सरकारी आवास पर ले जाया गया. एम्स ने रात करीब 9.51 बजे उनकी मौत की जानकारी दी थी (Manmohan Singh Death Time). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शोक घोषित करने के साथ ही सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान भी किया है.