Homeगुजरातपीएनबी मेटलाइफ ने लॉन्च किया ग्रो प्लान

पीएनबी मेटलाइफ ने लॉन्च किया ग्रो प्लान

जीवन के प्रत्येक चरण के लिए एक व्यापक लाइफ इंश्योरेंस समाधान

मुंबई 24 अप्रैल 2025: भारत की अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (पीएनबी मेटलाइफ) ने पीएनबी मेटलाइफ ग्रो प्लान (यूआईएन:117एन167 वी01)लॉन्च किया है। यह नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान है, जो ग्राहकों के लिए सुविधाजनक विकल्प पेश करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें समय के साथ बढ़ती आमदनी, जीवन पड़ाव आधारित भुगतान या फिर परिपक्वता यानि मैच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान जैसे विकल्प मिलेंगे। कई पारंपरिक प्लान्स में लाइफ कवर परिपक्वता के साथ समाप्त हो जाता है, लेकिन ग्रो प्लान में ग्राहकों को जीवन भर कवर मिलता रहेगा, जिससे उन्हें परिपक्वता लाभ काफी पहले मिलने की सुविधा होगी। इस प्लान में अपनी सुविधानुसार प्रीमियम भुगतान अवधि, परिपक्वता आयु और भुगतान अंतराल के विकल्प मिलेंगे, जिससे यह विभिन्न वित्तीय लक्ष्यों एवं जीवन चरण की ज़रूरतों के हिसाब से खरीदा जा सकता है।

मोहित गर्ग, चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर एवं हेड – प्रोडक्ट्स, पीएनबी मेटलाइफ ने कहा, “ग्रो प्लान पीएनबी मेटलाइफ के “सर्कल ऑफ लाइफ” सिद्धांत को दर्शाता है, जो ग्राहकों को उनकी वित्तीय यात्रा के प्रत्येक चरण में मदद करने पर केंद्रित है। इसके तहत लोगों को अपने जीवन की आर्थिक नींव तैयार करने से लेकर महत्वपूर्ण पड़ावों एवं दीर्घकालीन सुरक्षा की योजना बनाने में मदद की जाती है। यह प्लान ग्राहकों को अपनी ज़रूरतों के हिसाब से विकल्पों का चुनाव करने और जीवन भर सुरक्षित रहने में मदद करता है।”

ग्रो प्लान के प्रमुख फीचर:

  • सुविधाजनक परिपक्वता विकल्प: इसमें 70, 75, 80, 85 या 100 वर्षों की परिपक्वकता आयु के साथ 7 एवं 15 वर्षों के बीच प्रीमियम भुगतान अवधि चुन सकते हैं
  • माइलस्टोन इनकम विकल्प: प्रत्येक 4 या 5 वर्षों पर सर्वाइवल बेनिफिट प्राप्त करें, जो शिक्षा, यात्रा या अन्य ज़रूरी निजी जीवन पड़ावों के लिए उपयोगी होगा
  • बढ़ती आमदनी का विकल्प: पॉलिसी के दूसरे वर्ष की समाप्ति से लेकर परिपक्वता तक प्रत्येक वर्ष बढ़ती आमदनी प्राप्त करें, जिसमें आप अपनी मर्जी से आदमनी शुरु होने का वर्ष टाल सकते हैं
  • लाइफ कवर बढ़ाने का विकल्प: लाइफ कवर 100 वर्ष की आयु तक बढ़ाने के साथ परिपक्वता लाभ उससे पहले ही प्राप्त करें
  • रिटर्न ऑफ प्रीमियम: सभी प्लान विकल्पों के भुगतान किए गए कुल प्रीमियम परिपक्वता के वक्त वापस किये जाएंगे
  • शक्ति लाभ:सिर्फ महिला पॉलिसीधारकों के लिए 1% अतिरिक्त लाभ पेश करने का विशेष फीचर
  • ऐड ऑन राइडर: दुर्घटना मृत्यु लाभ और गंभीर बीमारियों का राइडर जैसे बेहतर सुरक्षा विकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read