भारत 26 मई 2025 – देश के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने बताया कि साल 2024 में उसके टीवी कारोबार ने 10,000 करोड़ रूपये से ज़्यादा की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह सैमसंग भारत में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला ब्रांड बन गया है। कंपनी को उम्मीद है कि साल 2025 में उसकी ग्रोथ और तेज़ होगी, क्योंकि अब लोग बड़े स्क्रीन और एआई तकनीक से लैस प्रीमियम टीवी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।
विप्लेश डांग, सीनियर डायरेक्टर, विजुअल डिस्प्ले बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, “2024 सैमसंग इंडिया के लिए एक यादगार साल रहा। हमने 10,000 करोड़ रूपये का टर्नओवर हासिल किया, जो हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब हम अपने नए एआई टीवी लाइनअप के साथ और तेज़ी से आगे बढ़ना चाहते हैं। ये टीवी हर तस्वीर को और खूबसूरत बनाते हैं और घर पर ही थिएटर जैसा अनुभव देते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि एआई स्क्रीन के इस नए दौर में हम नई जनरेशन के टीवी को लोगों के बीच तेजी से पसंदीदा बनाएंगे और भारत के प्रीमियम टीवी मार्केट में अपनी मज़बूत पकड़ बनाए रखेंगे।”
सैमसंग ने हाल ही में भारत में 2025 की अपनी नई टीवी रेंज पेश की है, जिसमें 40 से ज्यादा मॉडल शामिल हैं जैसे नियो QLED 8K, नियो QLED 4K, OLED, QLED और ‘द फ्रेम’। इन टीवी में कंपनी की लेटेस्ट तकनीक विज़न एआई का इस्तेमाल किया गया है, जो स्क्रीन को ज़्यादा स्मार्ट, सहज और यूजर के मुताबिक बनाने में मदद करता है। सैमसंग का यह विजन एआई टीवी को सिर्फ एक स्क्रीन नहीं, बल्कि एक समझदार साथी बना देता है। ये टीवी आसपास के माहौल और यूज़र की जरूरतों के हिसाब से खुद को एडजस्ट करते हैं। विज़न एआई पिक्चर और साउंड को तुरंत बेहतर बनाता है, हाथ के इशारों से चल सकता है, और स्मार्टथिंग्स के ज़रिए आपके स्मार्ट होम से कनेक्ट हो जाता है। इससे टीवी देखना सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि स्मार्ट लाइफस्टाइल का हिस्सा बन जाता है।
सैमसंग के 2025 के नए एआई टीवी लाइनअप की कीमत 49,490 रुपये से शुरू होकर 11 लाख रुपये तक जाती है। यह रेंज अलग-अलग स्क्रीन साइज और बजट में उपलब्ध है, जिससे हर किसी को अपनी जरूरत और स्टाइल के मुताबिक टीवी चुनने का मौका मिलता है। इस लाइनअप में विज़न एआई टेक्नोलॉजी के साथ कई स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे एआई अपस्केलिंग प्रो-जो वीडियो की क्वॉलिटी को बेहतर बनाता है, ग्लेयर-फ्री व्यूइंगज-जो तेज रोशनी में भी साफ स्क्रीन दिखाता है, और जेनेरेटिव आर्ट वॉलपेपर्स- जो टीवी को एक खूबसूरत आर्ट पीस में बदल देते हैं। इन फीचर्स के साथ सैमसंग टीवी अब सिर्फ एंटरटेनमेंट का ज़रिया नहीं, बल्कि आधुनिक भारतीय घरों का एक स्टाइलिश और स्मार्ट सेंटर बन गया है।
सैमसंग आने वाले समय में भारत के टीवी बाजार में अपनी लीडरशिप और भी मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी अपनी 43-इंच और किफायती टीवी रेंज के ज़रिए उन ग्राहकों तक पहुंच बना रही है, जो किफायती और भरोसेमंद विकल्प चाहते हैं। वहीं, प्रीमियम टीवी की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, सैमसंग इन सेगमेंट्स में भी लगातार इनोवेशन और निवेश कर रहा है। मजबूत ऑफलाइन नेटवर्क और बेहतरीन प्रोडक्ट रेंज के साथ, सैमसंग भारत में एआई-सक्षम और स्मार्ट होम एंटरटेनमेंट को तेजी से अपनाने में लोगों की मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।