Homeगुजरातशार्क टैंक इंडिया 4 में फंडूलैब्स की 'स्लाइम-टास्टिक' पिच – क्या नैतिक...

शार्क टैंक इंडिया 4 में फंडूलैब्स की ‘स्लाइम-टास्टिक’ पिच – क्या नैतिक को मिलेंगे 60 लाख रुपये?

गुजरात, अहमदाबाद 11 फरवरी 2025: शार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर इस बार फंडूलैब्स के फाउंडर नैतिक चोटाई ने अपनी अनोखी पेशकश से सबका ध्यान खींचा। उनके प्रोडक्ट, सेफ स्लाइम, ने न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके माता-पिता को भी प्रभावित किया।

फंडूलैब्स क्रिएटिव लर्निंग प्रा. लि. खासतौर पर केमिस्ट्री पर आधारितडीआईवाई साइंटिफिक किट्सऔरसेंसरी टॉयजबनाने में माहिर है। ये सुरक्षित और नॉन-टॉक्सिक स्लाइम, स्क्विशी और स्नो-मेकिंग किट्स 3 से 14 साल तक के बच्चों के लिए तैयार किए जाते हैं। लेकिन शो के दौरान सबको तब और ज्यादा आश्चर्य हुआ जब नैतिक की 14 वर्षीय बेटी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ एक लाइव डेमो पेश किया। उनकी इस शानदार प्रस्तुति नेनमिता थापर को खासा प्रभावित किया, वहींअनुपम मित्तल ने नैतिक को ‘बिना दाढ़ी वाला असली सांता क्लॉज़’ कहकर उनकी तारीफ की।

नैतिक ने अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंनेफंडूलैब्स की शुरुआत विज्ञान और टेक्नोलॉजी को मजेदार बनाने की सोच के साथ की थी। उनका उद्देश्य बच्चों कोसुरक्षित और व्यावहारिक अनुभवों के जरिए जिज्ञासा और रचनात्मकता विकसित करने में मदद करना है। एक इंजीनियर से उद्यमी बनने तक का यह सफर उनके लिए बेहद संतोषजनक रहा है। उन्हें लगता है कि उनके इनडीआईवाई किट्स और सेंसरी टॉयजसे बच्चों को कुछ नया खोजने और सीखने की प्रेरणा मिलती है।

शो में नैतिक ने 4% इक्विटी के बदले 60 लाख रुपये के निवेश की मांग की, जिससे वे अपनी प्रोडक्ट लाइन को और बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंच बना सकें। लेकिन बड़ा सवाल यह है—क्या नैतिक की पिच शार्क्स को प्रभावित कर पाएगी, या वे इस डील से पीछे हट जाएंगे?

इसका जवाब जानने के लिए देखिएशार्क टैंक इंडिया 4, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read