Homeगुजरातआशीर्वाद बीकानेरी बेसन नेपारिवारिक प्याुर और बंधन का जश्नद मनाने के लिए...

आशीर्वाद बीकानेरी बेसन नेपारिवारिक प्याुर और बंधन का जश्नद मनाने के लिए रूपाली गांगुली के साथ मिलकरकी एक खास पहल

भारत, 09 सितंबर, 2024: आशीर्वाद ने जानीमानी अभिनेत्री रूपाली गांगुली के साथ एक नयादिल को छू जाने वाला टीवी विज्ञापनपेश किया है। इस विज्ञापन मेंबारिशकेमौसमसेजुड़ी पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक सरल लेकिन गहरे पारिवारिक बंधन को दिखाया गया है। इस विज्ञापन में पूरा परिवार आशीर्वाद बीकानेरी बेसन से बने कुरकुरे, सुनहरे पकौड़ों का साथ बैठकर आनंद ले रहा है।

आशीर्वाद बीकानेरी बेसन 100% शुद्ध चना दाल से बना है, जिसे राजस्थान के बीकानेरसे लाया जाता है। इसकी खुशबू और एकसमान पिसाई को बरकरार रखने के लिए एडवांस्ड एयर क्‍लासीफायर मिल (एसीएम) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रक्रिया के दौरान बेसन कोकिसी भी तरीके से हाथ के संपर्क में नहीं लाया जाता, जिससे इसकी स्वच्छता सुनिश्चित होती है। आशीर्वाद बेसन 45 से अधिक सख्त गुणवत्ता परीक्षणों सेगुज़रता है।

आशीर्वाद बेसनसे बिना किसी गांठवाला घोल बनता है, जो आसानीसे मिक्स हो जाता है, जिससे आपके पकवान दिखने और खाने में बेहद स्वादिष्ट बनते हैं। इस प्रोडक्ट के खास गुणों को दर्शाने के लिए पारिवारिक विज्ञापन के साथ “आशीर्वाद बीकानेरी बेसन स्वाद खूब भाए, गांठ नहीं बस घुलता जाएकी आकर्षक टैग लाइन दी गई है। यह लाइन इस बात पर जोर देती है कि यह बेसन बिना गांठ वाला घोल बनाता है, जिससे आपके पकवान का स्वाद और टेक्‍सचर दोनोंही बढ़िया हो जाते हैं।

इस नए विज्ञापन के बारे में अनुज रुस्तगी, सीओओ, स्टेपल्स एंड एडजेसेंसीज़आईटीसी लिमिटेड कहते हैं, “हम अपने नए विज्ञापन के जरिए सिर्फ आशीर्वाद बीकानेरी बेसन ही नहीं, बल्कि परिवार के बीच प्यार भरे पलों को भी दिखा रहे हैं। हम हमेशा बेहतरीन क्‍वालिटी के उत्पाद पेश करते रहेंगे, जो परिवार के साथ ऐसे ही यादगार पलों को अपने मन में संजोने में मदद करेंगे। हमें पूरा यकीन है कि हमारे दर्शकों को यह कैम्पेन पसंद आएगा।”

20 से भी ज्यादा सालों के अनुभव और विशेषज्ञता के साथ आशीर्वाद हर घर का भरोसेमंद नाम बन चुका है। मार्च 2023 में आशीर्वाद ने बेसन की श्रेणी में कदम रखा और 2024 में दिल्ली से लेकर भारत के प्रमुख बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।

आशीर्वाद बीकानेरी बेसन अब उत्तर पूर्वी राज्यों और केरल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में 1 किलोग्राम और 500 ग्राम के पैक में उपलब्ध है। यह प्रोडक्ट itcstore.in और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेज़न और बिग बास्केट पर भी उपलब्ध है।

क्रेडिट्स

एजेंसी: मैककेन वर्ल्‍ड ग्रुप

डायरेक्‍टर :शरत कटारिया

प्रोडक्‍शनहाऊस :लुसिफर सर्कस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read