Homeगुजरातटाटा मोटर्स ने ‘फेस्टिवल ऑफ कार्स’ लॉन्चू किया अविश्वोसनीय दामों पर मिलेंगी...

टाटा मोटर्स ने ‘फेस्टिवल ऑफ कार्स’ लॉन्चू किया अविश्वोसनीय दामों पर मिलेंगी कंपनी की कारें एवं एसयूवी

ग्राहकों को इसके अलावा भी कई और फायदे मिलेंगे

यह कीमतें और ऑफर्स 31 अक्‍टूबर, 2024 तक के‍ लिये वैध हैं 

मुख्‍य आकर्षण:

  • त्‍यौहारों के सीजन के लिये रोमांचक नये दाम- आईसीई व्‍हीकल्‍स की कीमतों में 2.05 लाख रूपये तक की कटौती
  • पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से पावर्ड सारी एसयूवी एवं कारों पर खास कीमतों की पेशकश
  • कई लोकप्रिय मॉडलों के लिये नये और अविश्‍वसनीय एंट्री प्राइजे़स-
  • टियागो की कीमत 4.99 लाख रुपये
  • एल्‍ट्रोज़ की कीमत 6.49 लाख रुपये
  • नेक्‍सॉन की कीमत 7.99 लाख रुपये
  • हैरियर की कीमत 14.99 लाख रुपये
  • सफारी की कीमत 15.49 लाख रुपये
  • उपभोक्‍ता के अन्‍य फायदों में शामिल है हमारे शोरूम्‍स पर 45000 रूपये तक का एक्‍सचेंज ऑफर 

मुंबई, 9 सितंबर, 2024: भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव कंपनी टाटा मोटर्स ने अपना सबसे बड़ा ‘फेस्टिवल ऑफ कार्स’ लॉन्‍च किया है, जो त्‍यौहारों के इस सीजन में बेहतरीन ऑफर्स दे रहा है। कंपनी की लोकप्रिय कारें और एसयूवी ऐसी कीमतों पर पहली बार मिल रही हैं और उपभोक्‍ता के लिये हमारे शोरूम्‍स पर कई दूसरे फायदे भी उपलब्‍ध हैं। कुल‍ मिलाकर ग्राहक 2.05 लाख रूपये के लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं और उनके लिये यह अविश्‍वसनीय दामों पर अपने सपनों की कार खरीदने का बढि़या मौका है। त्‍यौहारों के लिये खास ऑफर 31 अक्‍टूबर, 2024 तक की सीमित अवधि के लिये पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से पावर्ड सभी कारों तथा एसयूवी पर उपलब्‍ध हैं।

‘फेस्टिवल ऑफ कार्स’ की घोषणा करते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर श्री विवेक श्रीवत्‍स ने कहा, ‘‘त्‍यौहारों का सीजन आने के साथ ही, हम अपने ग्राहकों के लिये ढेर सारे आकर्षक ऑफर्स लाकर बहुत खुश हैं। आईसीई व्‍हीकल्‍स पर कुल 2.05 लाख रुपये तक के फायदों के साथ, इस साल त्‍यौहारों के जश्‍न में कीमतों की सीमित समय के लिये, लेकिन आकर्षक गिरावट और साथ ही एक्‍सचेंज तथा कैश के लुभावने फायदे शामिल हैं। ऐसे में यह नई शुरूआत के उत्‍साह में खो जाने का बढि़या मौका है। हमें विश्‍वास है कि टाटा की कार का मालिक बनने के लिये ग्राहक इस बेजोड़ अवसर का लाभ उठाएंगे और सुरक्षा तथा डिजाइन के सबसे बढि़या संयोजन वाली कार खरीदकर त्‍यौहारों के इस सीजन को वाकई खास बनाएंगे।’’

आईसीई रेंज के लिये त्‍यौहारों के ऑफर का विवरण: 

कार/ एसयूवी नया एंट्री प्राइज़

(रूपये में सीमित समय का ऑफर)

दाम में कमी *(वैरिएंट के अनुसार रूपये तक)
टियागो 4,99,900 65,000
टिगोर 5,99,900 30,000
ऑल्‍ट्रोज़ 6,49,900 45,000
नेक्‍सॉन 7,99,990 80,000
हैरियर 14,99,000 1,60,000
सफारी 15,49,000 1,80,000

*हमारे शोरूम्‍स पर उपभोक्‍ता के लिये लोकप्रिय मॉडल्‍स पर उपलब्‍ध 45000 रूपये तक के अतिरिक्‍त फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read