स्पार्क्स की नई स्नीकर रेंज और आधुनिक स्टाइल्स के साथ पाएं फैशन का अनूठा अनुभव
भारतीय युवाओं का सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड स्पार्क्स अपनी ऑटम-विंटर 2024 रेंज में नए ‘स्नीकर्स-कलेक्शन’ के लॉन्च के साथ फुटवियर फैशन को नया आयाम देने के लिए तैयार है। यह नई स्टाइलिश और आरामदायक रेंज आज के युवाओं की फैशनेबल एवं सक्रिय जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है।
स्नीकर कलेक्शन को इस सीज़न का हीरो कहा जा सकता है, जिसमें पुरूषों एवं महिलाओं के लिए बोल्ड डिज़ाइन पेश किए गए हैं। हाई एवं मिड एंकल्स से लेकर फ्लैट सोल और लो एंकल्स तक ये आधुनिक स्नीकर हर किसी की वार्डरोब को कम्पलीट करेंगे और निश्चित रूप से फैशन स्टेटमेन्ट बन जाएंगे। आप शहर की सड़कों पर सैर के लिए निकलना चाहते हैं या अपने दोस्तों के साथ हैंग आउट करना चाहते हैं, स्पार्क्स के स्नीकर आपकी हर ज़रूरत को पूरा करेंगे।
स्पार्क्स की स्नीकर रेंज की सबसे बड़ी खासियत है इनका बहुमुखी होना। इसी को ध्यान में रखते हुए स्पार्क्स ने शानदार डिज़ाइन में यह रेंज लॉन्च की है जो कैजु़अल आउटिंग से लेकर पॉलिश्ड लुक तक हर स्टाइल और हर मौके के साथ मैच करती है। आप इन्हें सप्ताहान्त पर जीन्स के साथ पहन सकते हैं या एथलेज़र आउटफिट के साथ भी पेयर कर सकते हैं। स्पार्क्स की नई रेंज में आपके लिए सब कुछ शामिल किया गया है। नई स्नीकर रेंज हर परिधान के साथ आपको आरामदायक और स्टाइलिश अनुभव प्रदान करती है।
स्नीकर्स के अलावा ऑटम विंटर 24 रेंज में एथलेज़र रेंज, जॉगर्स ,कैनवास और केजु़अल शूज़ का नया कलेक्शन भी शामिल है, जो हर उस व्यक्ति के लिए परफेक्ट है जो स्टाइल के साथ-साथ आराम की भी उम्मीद रखता है। एथलेज़र कलेक्शन में स्लिप-ऑन्स, ऑल-डे वियर और वॉकिंग शूज़ शिमल हैं जो आरामदायक तो हैं हीं, साथ ही आपकी लाईफस्टाइल के लिए परफेक्ट भी हैं।
कैनवॉस और कैजु़अल कलेक्शन की बात करें तो इसमें रोज़मर्रा के लिए ट्रैंडी और टिकाउ डिज़ाइन शामिल हैं। आउटसोल्स से लेकर डिज़ाइनिंग में डीटेल्स के साथ यह रेंज सुनिश्चित करती है कि आप स्टाइल के साथ किसी तरह का समझौता किए बिना आरामदायक अनुभव पा सकें।
इस लॉन्च पर बात करते हुए श्री गौरव कुमार दुआ, होल टाईम डायरेक्टर, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमारी ऑटम-विंटर 2024 रेंज में स्पार्क्स का नया स्नीकर कलेक्शन पेश करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह कलेक्शन आज के युवाओं की महत्वाकांक्षा पर खरा उतरता है, जो फैशनेबल, बोल्ड और हमेशा सक्रिय हैं। हमारे स्नीकर्स आधुनिक डिज़ाइन एवं आराम के संयोजन के साथ उनके रोज़ाना के स्टाइल को आकर्षक बनाकर उन्हें सशक्त बनाते हैं।’
ऑटम विंटर 24 कलेक्शन सभी प्रमुख रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है, इसे ऑनलाईन www.relaxofootwear.com से खरीदा जा सकता है, इस कलेक्शन में सीज़न के लिए शानदार स्टाइल्स शामिल हैं।