Homeगुजरातहीरो मोटोकॉर्प ने गुजरात में प्रीमिया नेटवर्क का विस्ताeर किया वडोदरा में...

हीरो मोटोकॉर्प ने गुजरात में प्रीमिया नेटवर्क का विस्ताeर किया वडोदरा में किया गया पहले ‘हीरो प्रीमिया’ डीलरशिप का उद्घाटन

दुनिया में मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने त्‍योहारों के इस मौसम में वडोदरा में अपने पहले ‘प्रीमिया’ डीलरशिप का उद्घाटन किया है।

हीरो प्रीमिया डीलरशिप में ग्राहक आसानी से कंपनी के प्रीमियम पोर्टफोलियो का अनुभव कर सकते हैं और यह डीलरशिप निज़ामपुरा एरिया जैसी महत्‍वपूर्ण जगह पर स्थित है। इस आधुनिक स्‍टोर में हीरो, विडा और हार्ले-डेविडसन के उत्‍पादों के लिये अलग-अलग सेक्‍शन हैं।

हीरो मोटोकॉर्प, इंडिया बीयू के चीफ बिजनेस ऑफीसर रणजीवजीत सिंह और डीलर प्रिंसिपल निखिल चावला ने इस शोरूम का उद्घाटन किया।

वडोदरा का प्रीमिया डीलरशिप गुजरात में हीरो प्रीमिया का पहला आउटलेट है।

हीरो प्रीमिया की हर डीलरशिप बेजोड़ अनुभव देने के लिये तैयार की गई है। डीलरशिप आधुनिक होने के साथ ही बेहद सुंदर है और यहां मजबूत डिजिटल उपस्थिति भी है। ग्राहकों को प्रीमिया के बेहद प्रशिक्षित सेल्‍स कंसल्‍टेन्‍ट्स से उनकी जरूरतों के मुताबिक गाइडेंस भी मिलेगा।

हीरो प्रीमिया डीलरशिप में प्रीमियम उत्‍पादों के सेलेक्‍शन की पेशकश की गई है, जिसमें मैवरिक 440, हार्ले-डेविडसन X440, करिज्‍़मा XMR, एक्‍सपल्‍स 200 4V, एक्‍सट्रीम 160R 4V और विडा V1 तथा V1 प्रो शामिल हैं। इनके साथ ही यहां खास मर्चेंडाइज और एसेसरीज भी मिलती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read