Homeगुजरातअल्पेनलीबे जुज़्ट जेली ने भारत की पहली दिल के आकार की...

अल्पेनलीबे जुज़्ट जेली ने भारत की पहली दिल के आकार की डबल लेयर वाली जेली लॉन्च की

राष्ट्रीय 12 नवंबर 2024: परफ़ेटी वैन मेल्‍ले के प्रतिष्ठित ब्रांड, अल्पेनलीबे जुज़्ट जेली ने भारत की पहली दिल के आकार की डबल लेयर वाली जेली पेश की है। इस जेली की कीमत सिर्फ 2 रुपये है अैर इसे एक अनूठा स्‍वाद प्रदान करने के लिए बनाया है। इस नई जेली में दो लेयर हैं – एक लेयर सॉफ्टफॉमी है तो दूसरी लेयर सॉफ्ट और चेवी अनुभव देती है। ये दोनों लेयर मिलकर एक खुशनुमा कंबीनेशन बनाती हैं जो इसके खाने के अनुभव को यादगार बनाती हैं। अल्पेनलीबे जुज़्ट जेली अपने जेली सेगमेंट में इनोवेशन करती रहती है और एक बेहतरीन कन्फेक्शनरी अनुभव के लिए इसका हर बाइट स्वाद, आनंद और टेक्‍सचर का अनोखा कंबीनेशन है।    

यह अनूठा प्रोडक्‍ट बाजार में आ रही जेली कैटेगरी में सबसे हटकर है, जहां आकार, टेक्‍सचर और स्वाद कंज्‍यूमर की पसंद को निर्धारित करते हैं। स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी फ्लेवर और नई डबल लेयर वाली अल्पेनलिबे जस्ट जेली हार्ट प्रीमियम के साथ किफायती जेली तलाश रहे कंज्‍यूमर्स का दिल जीतने के लिए तैयार है।

गुंजन खेतान, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, परफेटी वैन मेल्‍ले इंडिया ने कहा “भारत में जेली बाजार निरंतर आगे बढ़ रहा है और इसकी वजह है कि कंज्‍यूमर नए अनुभव चाहते हैं। अल्पेनलिबे जस्ट जेली हार्ट के साथ, हम क्रिएटिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं क्‍योंकि हम एक ऐसा प्रोडक्‍ट पेश कर रहे हैं जो एक प्‍लेफुल शेप को एक खास टेक्‍स्‍चर से मिलाता है। केवल 2 रुपये वाली यह जेली उन कंज्यूमर्स  के लिए एक सुखद अनुभव की तरह  है जो अपने कन्फेक्शनरी ऑप्‍शन्‍स में गुणवत्ता और मूल्य की चाहत रखते हैं। इस प्रीमियम प्रोडक्‍ट को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। इसकी डबल लेयर कंज्‍यूमर को सॉ्फट, फॉमी एवं चेवी अनुभव प्रदान करती है।”

भारत में अल्पेनलिबे जस्ट जेली को 2012 में लॉन्च किया गया था और आज इसने खुद को  कन्फेक्शनरी के क्षेत्र एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रुप में स्‍थातिఀत कर लिया है । जेली कैटेगरी में बाजार के लीडर के रूप में, इसने गुणवत्ता और इनोवेशन के क्षेत्र में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। ब्रांड ने सबसे पहले अपनी फ्रूटी फ्लेवर वाली जेली को सिर्फ 1 रुपये की किफायती कीमत पर पेश किया, जिससे वे विभिन्‍न कंज्‍यूमर्स के चहेते बन गए। पिछले कुछ वर्षों में, अल्पेनलिबे जस्ट जेली ने निरंतर तरक्‍की की है, 10 रुपये की कीमत में नई शेप्‍स को शामिल करते हुए अपने प्रोडक्‍ट का विस्तार किया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह देश भर के कंज्‍यूमर्स की विविध जरुरतों का ध्‍यान रखता है।

मात्र 2 रुपये में मनमोहक दिल के आकार की प्रीमियम जेली के रुप में अपने नए प्रोडक्‍ट के लॉन्च के साथ अल्पेनलिबे जस्ट जेली भारत भर के यंग स्नैकर्स और ट्रीट लवर्स को लुभाना चाहती है। असली फलों के रस की गुणों से भरपूर, यह नई जेली गुणवत्ता और स्वाद के प्रति ब्रांड की शानदार प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो एक ऐसे ट्रीट का वादा करती है जो मज़ेदार और स्वादिष्ट दोनों है।

***

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read