Homeगुजरातसफलता की ओर छोटे-छोटे कदम: मॉम्सज होम के नवाचार और जुनून की...

सफलता की ओर छोटे-छोटे कदम: मॉम्सज होम के नवाचार और जुनून की कहानी

गुजरात, अहमदाबाद 28 फरवरी 2025: जयपुर के दिल में, एक जुनूनी उद्यमी टीमबेबी केयर को नए मायने देनेमें जुटी है। इनका लक्ष्य हैसस्टेनेबिलिटी (संवहनीयता) और भरोसेके साथ पैरेंट्स को बेहतरीन उत्पाद देना।भूपेंद्र अग्रवाल और कुमार वैभवद्वारा स्थापितमॉम्‍स होम 50 से अधिकबेहद मुलायम, पर्यावरण के अनुकूल और उच्च-गुणवत्ता वाले बेबी प्रोडक्ट्सकी एक शानदार रेंज पेश कर रहा है। 100% ऑर्गेनिक मुसलिन कपड़ों से लेकर हर जरूरी बेबी केयर आइटमतक, मॉम्‍स होम ने हजारों पैरेंट्स का भरोसा जीता है।

मॉम्‍स होम के को-फाउंडर्स भूपेंद्र अग्रवाल और कुमार वैभव बताते हैं,”हमारी शुरुआत एक सरल उद्देश्य के साथ हुई थी—हर पैरेंट को सुरक्षित, सस्टेनेबल, त्वचा के लिए अनुकूल और किफायती बेबी प्रोडक्ट्स देना।हमने ऑर्गेनिक कॉटन और बांस से बने उत्पादों की एक पूरी रेंज तैयार की, जिससे पैरेंट्स को अलग-अलग चीज़ों के लिए भागदौड़ न करनी पड़े। हमारा सपना है कि मॉम्‍स होम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्किपूरी दुनिया में हर नए पैरेंट की पहली पसंदबने।”

अबमॉम्‍स होमअपने अगले बड़े कदम की ओर बढ़ रहा है। यह ब्रांडशार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर अपनी जगह बना रहा है, जहां 1% इक्विटी के बदले 75 लाख रुपये के निवेश की मांगकी जा रही है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में अपने बिजनेस को और विस्तार देने के लिएफाउंडर्स पूरी तरह तैयार हैं। जैसे ही वेशार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर पहुंचे, निवेशकों की उत्सुकता बढ़ गई। ब्रांड केसस्टेनेबिलिटी और गुणवत्तापर फोकस ने उन्हें प्रभावित किया, लेकिन बड़ा सवाल यह है—क्या निवेशक इस उभरते हुए बेबी केयर ब्रांड पर दांव लगाएंगे?

जानने के लिए देखिए शार्क टैंक इंडिया 4!

इस दिलचस्प सफर का हिस्सा बनने के लिएसोनी लिवपरशार्क टैंक इंडिया 4 देखना न भूलें, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read